न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : बंगाल में बामों शासन में खासकर हिंदी भाषी समाज के लोगों की हालत बहुत खराब थी। उनके विकास और उनके हक के लिए हमने वामपंथी सरकार से संघर्ष किया और हिंदी भाषियों के की हक के लिए हमेशा लड़ाई की है। जबकि ममता बनर्जी के शासन काल में हिंदुओं के हक और हकुक के लिए लडाई के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा। तृणमूल सरकार हमेशा से हिंदी भाषी समाज के विकास के लिए एक कदम आगे रहती है। उक्त बातें नक्शलबाड़ी ब्लाक के प्रथम सम्मेलन समुद्रीका भवन अपर बागडोगरा में हिंदी प्रकोष्ट के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता उत्तर बंगाल प्रभारी संजय शर्मा ने कही। समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने सभी हिंदी भाषियों से अपिल की हिन्दी भाषी दीदी के साथ रहे और हम उनके विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
सम्मेलन की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने की। मुख्य अतिथि के रुप में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ,हिन्दी प्रकोष्ठ के उत्तर बंगाल प्रभारी संजय शर्मा ,जिला प्रमुख हिन्दी प्रकोष्ठ मुन्ना प्रसाद, माटीगारा नक्सलबाड़ी बिधान सभा क्षेत्र के तृणमूल प्रत्याशी कैप्टन नलिनी रंजन राय, इसी विधानसभा क्षेत्र के चेयरमैन प्रबीर राय, नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस ब्लाक 1के सभापति आंनद घोष, नक्सलबाड़ी के युवा सभापति स्वागतो घोष सहित जिला महिला वाईस प्रेसिडेंट पापीया घोष एवं तीनो अंचल के सभापति भोला गुहा,प्रशांत दत्ता एवं अम्रीत लाल सिंह भी उपस्थित रहे। सभा को मुन्ना प्रसाद, कमलेश प्रसाद दुबे, डा.माजिद मिया सहित प्रोफेसर अजय साव ने संबंधित किया।