लव जिहाद व घुसपैठियों के साथ है सरकारः योगी

यात्रा का समापन, सत्ता के समापन की तारिख भी निश्चत
 दो के बाद टीएमसी के गुंडे मांगेंगे रहम की भीख

पवन शुक्ल, मालदा

आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद का बोलबाला है। इससे केवल बंगाल की सुरक्षा ही नहीं बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है। दीदी के राज में सदियों पुरानी परंपरा बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है  और ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं कराई जाती हैं। मैं एक बात बताना चाहता हूं कि जिस प्रकार आज से बंगाल में परिर्वतन रथ यात्रा का समापन हो रहा है। ठीक दो माह बाद बंगाल से ममता के सत्ता का समापन होगा  और पूरे बंगाल में कमल खिलकर यहां की जनता के विकास के द्वार को खोलेगा। मैं आज यहा की जनता से वादा करता हूं कि दो मर्इ के बाद टीएमसी के गुंडे रहम की भीख मांगेगें। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।  हलाकिं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ से मालदा रवाना होने से पहले योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'नमस्कार बंगाल..., सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। 'वंदे मातरम्' के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन... जय श्री राम।'

मंच पर पहुंचते ही पूरा माहौल जयश्री राम के नारे से गूंज उठा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को परिर्वतन रथयात्रा समापन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस व राज्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बंगाल की सरकार व ममता दीदी से आग्रह करना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश में भी एक सरकार ने अयोध्या में भगवान राम के भाक्तों पर गोली बरसाई थी  और अब उस सरकार का हाल आप देख सकते हैं। उसी राह पर चल रही बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अब बारी है। क्योंकि बंगाल में 'जय श्री राम' के नारे की अनुमति नहीं है लेकिन यहां की जनता इसे आगे जारी रखेगी। एक बात बताना चाहता हूं मनुष्य के अंतिम जीवन यात्रा में भी रामनाम सत्य आता है, यह जानते हुए भी दीदी का यह कदम भारत के सनातनी संस्कृति का अपमान है। जनता अपने इस अपमान बदला दो मर्इ को कमल पर बटन दबा कर देगी।   

बंगाल में परिवर्तन होबे

योगी ने कहा कि जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है। आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है,  और बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है। केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ यहां के लोगों को दिलाने में दीदी की सरकार पूरी तरह फेल है। हमने पीएम आवास योजना के तहत 40 लाख लोगों को मकान दिया। यहां के गरीबों को आवास योजना का लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा है?  यूपी में 6 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर मिला हुआ है, लेकिन बंगाल में आयुष्मान योजना का लाभ गरीबो को क्यों नहीं लेने दिया जा रहा है। यहां के भ्रष्टाचार पर निशाना साधाते हुए कहा कि आज बंगाल में अराजकता है, परंतु ममता सरकार सच्चाई पर मौन रहती है। जब पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदुओं और बाकी अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए कानून बनाते है तो बंगाल में दंगे होते हैं। यहां की सरकार घुसपैठियों के साथ है, बंगाल में लव जिहाद की घटनाओं को

अंजाम दिया जा रहा है। वहीं ममता सरकार गौ तस्करी भी नहीं रोक पा रही है  और ये सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है। उन्होंने कहा कि हमारे आने का उद्देश्य बंगाल के भाइयों के साथ  जुड़ना हैं। बंगाल की भूमि परिवर्तन की भूमि रही है,  और हम बंगाल को तुस्टीकरण की भेंट नहीं चढ़ने देंगे। आज यूपी में कोई गौ हत्या नहीं कर सकता। क्योंकि जब यूपी में 2017 में हमारी सरकार आई, तो हमने गौ तस्करी को 24 घंटे में बंद कर दिया मैं वादा करता हूं दो मर्इ के बाद यहां पर भी ऐसा ही होगा। उन्होंने बताया कि यूपी में पिछले 4 साल से कोई दंगा नहीं हुआ। लेकिन बंगाल के अंदर दुर्गा पूजा आयोजन को प्रतिबंधित किया जाता है  और मुहर्रम के जुलूस को इजाजत दी जाती है। ममता सरकार को किसी भी हाल में भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधाते हुए कहा कि बंगाल के अंदर टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टी की सरकारों ने क्या किया। इन लोगों ने बीते 25 -30 सालों में बंगाल को बदहाल कर दिया है। यूपी आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है। लेकिन बंगाल की सत्ता में बैठे लोग विकास में रुचि नहीं लेना चाहते हैं अपनों के विकास की बात कर रहे हैं। योगी ने कहा कि धारा 370 को हटाने का काम मोदी सरकार ने ही किया। कश्मीर मुक्ति के लिए एक आंदोलन किया था आर आज कश्मीर भी भारत की व्यवस्था के साथ चलकर विकास की नई उचाई को छू रहा है। इस सभा में केन्द्रीय मंत्री देवोश्री चौधारी, बाबुल सुप्रियो, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वप्रिय राय चौधारी व बंगाल के महासिचव सायंतन बसु समेत कर्इ भाजपा नेता मौजूद थे।