भाजपा के नेता सायंतान बसु ने एक मामले में ली जमानत
न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुरः तृणमूल कांग्रेस सरकार विकास से नाता तोड़कर सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले में फंसाने के सिवा और कोर्इ काम नहीं रहा। दीदी की सरकार सिर्फ मामले पर मामले किए जा रही है व इसमें वह अव्वल हैं। उन्होंने कहा कि अब समय के अंत होने का समय आ गया है। जनता समझ चुकी है कि सरकार के पास कोर्इ काम नहीं रहा पुलिस पर दबाव बनाकर भाजपा कार्यकार्ता को झूठे मामलों में फ़साने के अलावा कोर्इ काम नहीं रहा। उन्होंने बताया कि जनता समझ चुकी है कि अब दीदी से सरकार चलने वाली नहीं है। इसलिए देश के विकास के लिए मोदी एवं प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को सत्तासीन करना होगा। इस बार पूरे प्रदेश की जनता तय कर चुकी है, कि दीदी को अब बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी हो गया है।
मालूम हो जिले महकमा अदालत में आज भाजपा के राज्य स्तर के नेता सायंतन बसु ने जमानत ली। वर्ष 2018 में दर्ज किए गए एक मामले में सायंतन बसु दक्षिण दिनाजपुर जिला के बुनियादपुर महकमा अदालत से अपना जमानत लिए। इससे पहले वह भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की फिर इसके बाद महक्मा अदालत में जाकर अपने वकील के साथ जाकर जमानत ली।