न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः माहेश्वरी महिला मंडल सिलीगुड़ी द्वारा लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन इस्कॉन मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस निःशुल्क जांच शिविर में 165 रोगियों की जांच की गई। वहीं संस्था की तरफ से जरूरतमंदों को निःशुल्क 35 चश्मा दिया गया। वहीं नेत्रालय ने आई ड्राप प्रदान किया । शिविर में जांच के दौरान 14 लोगों को मोतियाबिंद पाए गए है। उक्त मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन नेत्रालय के द्वारा किया जाएगा। शिविर के शुभारंभ में मंदिर के अध्यक्ष अखिल आत्मा प्रिय दास ,गुरु जी कृष्ण दास , नेत्रालय के अध्यक्ष जयंतो शाह भी उपस्थित थे। माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा भारती बिहानी ने स्वागत भाषण में बताया कि सेवा अगर ईश्वर के दरबार में हो तो अपने आप में अदभुत एवं खास हो जाती हैं । हमें पूरा विश्वास है इस शिविर का लाभ काफी जरूरतमंदों को होगा। सचिव मनीला राठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सेवा के इस नेक कार्य में कोषाध्यक्षा सविता झवर सहित संस्था की काफी सदस्याओ ने उपस्थिति दर्ज कराई। नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में संयोजिका निर्मला कलानी और रीता कलानी का बहुत योगदान रहा।