सरकार बनते सबसे पहले चंपासरी का विकास : रंजनशील सरकार
हिंदी प्रकोष्ट की सभा में ‘बागला निजेर मेये केई चाय’ के नारे से गुंजा चंपासारी
न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: दाíजलिंग जिला तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे गुरूवार को माटीगाड़ा ब्लॉक 2 का हिन्दी भाषी संग दीदी के सम्मेलन का विशाल आयोजन स्थानीय देवीडागा बाजार में प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रधान वक्ता के रुप में प्रकोष्ठ के प्रादेशिक महासचिव संजय शर्मा, जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार, एसजेडीए के वाइस चेयरमेन नांटू पाल, निखिल साहनी, मानिक दे, प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सिद्धार्थ प्रसाद, जिला सचिव अजीत सिंह, दिलीप बर्मन, कृष्णा सिंह, भूपेन सिंह, विकास प्रसाद सहित तृणमूल के अनेक नेतागण सम्मेलन मे उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजय शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यो का ब्यौरा रखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व मे आगामी विधान सभा चुनावों मे दो तिहाई बहुमत से पार्टी सत्ता में आएगी। रंजन सरकार ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले चम्पासारी क्षेत्र मे हिन्दी भाषी छात्राओं के लिये सर्वसुविधा युक्त विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। उन्होने कहा कि सीपीएम, काग्रेस व भाजपा के राज्य के विरुद्ध दुरभिसंधि मूलक बेनकाब हो चुके हैं और जनता आगामी चुनावों मे इनको सबक सिखाएगी। नान्टु पाल ने सिलीगुड़ी नगर निगम के व्यर्थ बोर्ड का जिक्र करते हुए कहा कि हमने एसजेडीए द्वारा विकास कार्य नहीं करवाये होते सिलीगुड़ी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता। मुन्ना प्रसाद ने ब्लॉक तथा अंचल कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के नामों की घोषणा की। इसके पूर्व तृणमूल जिला पार्टी कार्यालय मे प्रकोष्ठ के विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई, जिसके अनुसार सिलीगुड़ी टाउन 1 संजय राउत, टाउन 2 बच्छराज बोथरा, टाउन 3 प्रकाश चन्द्र, माटीगाड़ा 1 संतोष चौधरी, माटीगाड़ा 2 कृष्णा सिंह, नक्सलबाड़ी 1 अम्बुज राय, नक्सलबाड़ी 2 काशीनाथ सिंह, खोड़ीबाड़ी अर्जुन जायसवाल, फासीदेवा 1 पप्पु रजक, फासीदेवा 2 सुनिल माहेश्वरी आदि को बलॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सम्मेलन मे हिन्दी भाषीयों के साथ साथ आम जनों की भारी उपस्थिति बेहद उत्साहवर्धक थी, बागला निजेर मेये केई चाय के नारे से सम्पूर्ण माहौल गुंजायमान था।
वार्ड 32 में जमीन का पट्टा वितरण
सिलीगुड़ी : शहर के 32 नंबर वार्ड में मंत्री गौतम देव ने जमीन का का पट्टा वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सभी आवेदनों को पंजीकृत किया गया है। इन पर जल्द ही विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इससे संबंधित समस्त आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करके आवेदकों को जल्द से जल्द जमीन का पट्टा प्रदान किए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर मंत्री ने यह भी कहा कि हमारी नेत्री व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करना रहा है। ममता सरकार ने कृषक बंधु, रूपश्री, कन्याश्री, ऐक्यश्री, शिक्षाश्री, खाद्य साथी, तपशीली बंधु, जय जोहार, राशन कार्ड, स्वास्थ्य साथी, आदि योजनाओं जरूरतमंद से राज्यवासियों का अप्रतिम कल्याण कर दिया है। विशेषकर, शुरू से उपेक्षित रहे उत्तर बंगाल का भी अप्रतिम विकास हुआ है। इस विकास के सिलसिले को हम लगातार जारी रखेंगे। हमारी सरकार ने मात्र 10 वर्षो में ही राज्य में जो विकास किया है वह देश भर में नजीर है। शांति-सद्भाव और विकास के द्वारा मां-माटी-मानुष की सेवा ही हमारा परम कर्तव्य है, परम धर्म है। अपनी नेत्री ममता बनर्जी के इस मानवोन्मुखी आदर्श की राहों पर हम सब उनके सिपाही भी सदैव चलते रहने को कृत संकल्प हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि राज्य भर में विकास की धारा बरकरार है। इस राज्य को विकास के दुश्मनों और विनाश प्रेमियों की नजर न लगे। ममता सरकार ने राज्य में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उसे और नई ऊंचाई पर ले जाना है।