तृणमूल के सि‍पाहसलारों के रिश्‍वत दिये बिना कुछ भी संभव नहीं

आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय : राजू बिष्‍ट

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : बंगाल में तृणमूल के शासन और ममता बनर्जी की राज में आम लोगों को डर का जीवन जीने के लिए मजबूर किया गया है। वहीं बंगाल में भ्रष्टाचार उच्च स्तर पर है, भाई-भतीजावाद और राजनीतिक पक्षपात ने इस राज्य की आम जनता का वर्तमान और भविष्य दोनों को बर्बाद कर दिया है। दीदी के  राज में तृणमूल के गुंडों या सि‍पाहसलारों को रिश्वत दिए बिना यहां कुछ नहीं मिलता। इसलिए जनाता इस परिवर्तन रथ के माध्‍यम से अपना मत निर्धारित कर चुकी है। उक्‍त बातें दार्जिलिंग के सांसद सह भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजू बिष्‍ट ने परिवर्तन रथ के सिलीगुड़ी पहुंचने पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। वहीं सबका साथ-सबका विकास की नीति पर आम नागरिकों के जीवन को आसानी से जीने के लिए बनाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि राज्य की जनता इस बार भाजपा को राज्य की सत्ता में लाने का मन पूरी तरह से बना चुकी है। वहीं हम जिस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, वहां के लोगों से मिल रहे समर्थन व हर नुक्कड़ सभा में लोगों की निगाहें भाजपा की ओर देख रही है। क्‍योंकि कल की बेहतरी के लिए लोग उम्मीद सि‍र्फ देख रहे हैं। भाजपा की परिवर्तन रैली का समर्थन करने के लिए जिस तरह से लोग घरों से निकल रहे हैं उससे प्रतित होता है इस बार बंगाल में भाजपा सरकार।

मालूम हो कि कूचबिहार से 11 फरवरी को प्रारंभ भाजपा परिवर्तन रथयात्रा शनिवार को को सिलीगुड़ी और डाबग्राम इलाके में पहुंची। रथ को हर जगह परिवर्तन रथयात्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया है। परिवर्तन रथ के सिलीगुड़ी पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजू बिष्ट ने स्वागत किया। रथ पर भाजपा सांसद बिष्ट के अलावा प्रदेश महासचिव शायंतन बसु, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बनर्जी, प्रदेश सचिव रथींद्र बोस, भाजपा सिलीगुड़ी जिला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल समेत अन्य लोग सवार थे। परिवर्तन रथ डाबग्राम आसीघर मोड़ होते हुए घुघुमाली, सुभाष पल्ली, मातृसदन, इंडोर स्टेडियम होकर दादा भाई कल्ब, सुब्रत संघ व एनटीएस, जलपाईमोड़ मोड़ होते हुए वेनस मोड़ पहुंची। वहा से सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए रथ माटीगाड़ा खपरैल मोड़ होते हुए बरसाना होटल पहुंची। शनिवार को रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को अगले मंजिल की और रवाना होगी।