भाजपा का है बंगाल : प्रहलाद सिंह पटेल

गंगारामपुर की धरोहर को एतिहासि‍क पर्यटन स्‍थल बनाएंगे

लक्ष्‍मी शर्मा, गंगारामपुर: बंगाल की धरती पर डाक्‍टर श्‍यामा प्रसाद मुखार्जी का जन्‍म हुआ है और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी मौत स्‍वभाविक या अस्‍वाभाविक है आज तक कोई नहीं जानता है। इसलिए भाजपा ने उन्‍हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपने एक भारत श्रेष्‍ठ भारत का सपना पूरा करते हुए काश्‍मीर से धारा 170 को हटा कर देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। उक्‍त बातें केन्‍द्रीय पर्यटन संस्‍कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने महिला मोर्चा के कार्यक्रम व कुशमंडी में भाजपा कार्यालय के शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से कही। उन्‍होंने महिला शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि  महिलाएं इस देश के परिवार का अभिन्न अंग है, इसलिए उनके योगदान को सम्‍मान देना भारतीय जनता पार्टी का मुख्‍य उद्देश्‍य है। श्री पटेल ने भाजपा के समर्थकों से कहा कि चुनाइस बार बंगाल में सत्‍ता परिर्वतन होने जा रहा है इसलिए चुनाव होने तक एक पल भी आप चैन से नहीं बैठे। इसके बाद श्री पटेल गंगारामपुर के ऐतिहासिक स्थल बान गढ़ गए। उन्‍होंने कहा कि ईसा पूर्व कि धरोहर को देखने के दौरान केंद्रीय मंत्री पहलाद सिंह पटेल ने कहा इसको हमारी सरकार पर्यटन स्थल रुप में विकसि‍त करेंगे। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की ऐतिहा‍सि‍क स्‍थल को कैसे लोगों को पट्टा दिया गया है, हम इसकी भी जांच करेंगे। मालूम हो कि बांगड़ के आसपास की जमीन का पट्टा भी प्रदान किया है। इसके बाद श्री पटेल ने गंगारामपुर बड़ा बाजार के मारवाड़ी पट्टी में चाय पर चर्चा के दौरान सभी वर्गों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार यह की जनता डरेगी नहीं खुल कर वोट देने जाएगी। बंगाल के कुशासन को समाप्‍त कर सोनार बांग्ला का निर्माण करेगी।