न्यूज भारत, गंगारामपुरः दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थाना के तहत रामपुर के पास 14 माइल में आज गंगारामपुर की तरफ से बालूरघाट की तरफ जा रही सरकारी बस तथा बालूरघाट से गंगारामपुर की तरफ जारही 10 चक्का लोरी की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में करीबन 30 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को बालूरघाट अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका प्राथिमक उपचार किया गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है जबिक सरकारी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बालूरघाट की तरफ जा रही सरकारी बस में हम सवार थे कि अचानक से 14 माइल में सामने से आती हुई 10 चक्का लोरी से भिड़ंत हो गई। जिसमें सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। मालूम हो कि रास्ते के पास में ही बगल में एक प्राइवेट बस खड़ी थी जो खराब हो गई थी और साइड में खड़ी थी जिसके कारण सरकारी बस उस बस के आगे से निकली तब तक लोरी की भिडंत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी सरकारी बस की रफ्तार नहीं थमी थी स्थानीय लोगों ने बहुत मुश्किल से गाड़ी का तेल निकाल कर गाड़ी की रफ्तार को धीरे धीरे कम किया। रास्ते के बगल में ही पेड़ों से जा टकराने के कारण बस पलटने से बच गई।