अवैध रूप से लाए गए 7 उंट को बरामद

न्‍यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर: दक्षिण दिनाजपुर जिले के तहत कुसमुंडी ब्लॉक के कालिका मोड़ ग्राम पंचायत के रेल कुकुर नामक इलाके में कुशमंडी थाना  पुलिस ने फाउंडेशन पीपल फॉर एनिमल नामक एनजीओ के प्रयास से देर रात 7 उंट को बरामद किया गया। बाजार में इन उटों की कीमत लगभग 5 से 6 लाख आंकी जा रही है। मालूम हो क‍ि लंबे समय से कुसमुंडी ब्लॉक के कालिका मोड़ ग्राम पंचायत में अवैध रूप से इनको लाया जा रहा है, और यह उंट  बांग्लादेश भेजा जा रहा हैं। फाउंडेशन पीपुल्स फॉर एनिमल नई दिल्ली के सुब्रतो दास ने बताया कि इस इलाके में अभी और भी 30 उंट है जिन्हें हम ढूंढने का प्रयास प्रशासन के साथ मिल कर रहे है। इस बाबत महकमा पुलिस अधिकारी एसडीपीओ दीप कुमार दास ने बताया कि अवैध रूप से लाए गए सात उटो को बरामद किया पुलिस तथा फाउंडेशन पीपुल फॉर एनिमल नामक एनजीओ ने फाउंडेशन पीपुल्स फॉर एनिमल न्यू दिल्ली की इस एनजीओ के सुब्रतो दास ने बताया कि इस इलाके में अभी और भी 30 उट है जिन्हें हम ढूंढने की प्रशासन के साथ मिल कर कोशिश कर रहे है। इस बाबत महकमा पुलिस अधिकारी एसडीपीओ दीप कुमार दास ने बताया कि कुशुमंडी  ब्लाक के कालिका मोड़ ग्राम पंचायत के तहत रेल पुकुर नामक इलाके से गत देर रात 7 उंट हमने बरामद किए हैं उनको वापस उसी राज्य भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ऊंट राजस्थान से लाए गए हैं और उनको राज्य में उनकी जगह पर वापस भेजा जाएगा।