आवश्यक कार्यवाही के बाद सम्मान से बीएसएफ ने बीजीबी को सौंप
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि दिनांक 14 फरवरी 2021 को लगभग 8 बजे भारतीय गाँव सिपाहीपारा (तारबंदी से आगे का भारतीय गाँव) के निवासियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को उस समय पकड़ा जब वह भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके मारतीय गॉव सिपाहीपारा में घुस आया था। भारतीय गॉव सिपाहीपारा सीमा चौकी चाणक्या, 21 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के इलाके में आता है । पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिक की पहचान उमर फारुक पुत्र मोहम्मद सुल्तान आलम निवासी गाँव-बरकपुर पोस्ट ऑफिस-लखीतला, पुलिस स्टेशन-सदर दिनाजपुर, जिला-दिनाजपुर (बांग्लादेश) के रूप में की हुर्इ है। पूछताछ के दौरान पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिक ने बताया की वह जिला पंचगढ़ (बांग्लादेश) सदर पुलिस लाईन में पदास्थापित पुलिस का कांस्टेबल है, उनका पर्सनल नंबर 360 और बीपी नंबर 951618 है। पूछाताछ में पता चला है कि पकडा गया बांग्लादेशी पुलिस कांस्टेबल तथा एक बांग्लादेशी पुलिस का एoएस0आई0 मुशर्रफ अंतराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारतीय ग्रामीणों का पीछा करते हुए भारतीय ग्राम-सिपाहीपारा में घुस आये थे। सिपाहीपारा के ग्रामीणों ने बांग्लादेश पुलिस के जवान उमर फारुक को पकड़ लिया तथा एoएस0आई0 मुशर्रफ वापिस भाग गया। इस घटना के बारे में पता चलते ही सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी चाणक्या, 21 वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर जवानों सहित भारतीय ग्राम-सिपाहीपारा पहुँचे। वहां पकड़े गये बांग्लादेश पुलिस के जवान को भारतीय ग्रामीणों से छुड़ाकर उसे सीमा चौकी चाणक्य में ले आये। ग्रामीणों के साथ हुर्इ हाथापाई के दौरान बांग्लादेश पुलिस के जवान को कुछ मामूली चोटें आई थीं। सीमा चौकी चाणक्य में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया पुछताछ के दौरान बांग्लादेश पुलिस के जवान ने बताया कि वह पुलिस का कर्मचारी है और वर्तमान में वह पंचगढ़ पुलिस लाइन में तैनात है और पंचगढ़ में एक सहायक न्यायाधीश अनीसुर रहमान के साथ सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी करता है। दिनांक 15 फरवरी 2021 समय लगभग 5.30 बजे, सभी औपचारिकता पूरी करने के उपरांत पकड़े गए बांग्लादेश के पुलिसकर्मी को पुरे सम्मान के साथ बटालियन कमांडर लेवल फ्लैग मीटिंग के दौरान बीजीबी को सौंप दिया गया।