नक्‍शलबाड़ी में बालुरघाट इंटरसि‍टी का ठहराव

सांसद ने दिखाई हरी झंडी, डीआरएम कटिहार ने किया स्‍वागत

न्‍यूज भारत, सि‍लीगुड़ी : भारत-नेपाल की सीमा नक्सलबारी में बालुरघाट-सिलीगुड़ी इंटरसिटी स्पेशल का ठहराव की घोषणा के बाद दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्‍ट ने ठहराव के बाद बालुरघाट इंटरसि‍टी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं अंर्तराष्‍ट्रीय बाजार होने के कारण स्‍टेशन पर यात्रियों की सुविधा के विस्‍तार में स्टेशन पर लेडीज और जेंट्स दोनों के लिए वेटिंग हॉल का भी निर्माण किया गया है।

उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हुई कि नक्शलबाडी में बालुरघाट-सिलीगुड़ी इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की घोषणा रेलवे की है जो यहां कि जनता की लंबी मांग आखिरकार महसूस करते हुए पूरी हुई। इस नए ठहराव से जहां दोनों शहरों के बीच व्यापार और दैनिक आवागमन की सुविधा होगी है। उन्‍होंने कहा कि ठहराव से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देगा, एनजेपी में आसानी पहुंचा जा सकता है जो पूरे उत्तर बंगाल के रेल यातायात को संभालता है। इसके साथ पड़ोसी मित्र देश नेपाल के लोगों के लिए भी काफी आसान होगा। मालूम हो कि  गत दिनों बागडोगरा स्टेशन पर कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन के लिए इसी तरह के ठहराव की घोषणा की गई थी। बागडोरा स्टेशन से कोलकाता के लिए पहली सीधी ट्रेन की स्थापना। कार्यक्रम का आयोजन के दौरान भाजपा के सांसद सह भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजू बिष्‍ट का स्‍वागत कटिहार मंडल के डीआरएम रविन्‍द्र कुमार वर्मा ने पुष्‍पगुच्‍छ देकर किया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के अलावा रेलवे के अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।