गांवों के युवाओं को बीएसएफ में लाना लक्ष्‍य: डीआईजी

सीमा से सटे गांवों में बीएसएफ के सीविक एक्‍शन कार्यक्रम में 200 की जांच बच्‍चे हुए पुरस्‍कृत  

न्‍यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर :  हमारा काम सीमा कि सुरक्षा के साथ ही सीमा पर रहने वाले गावों के लोगों का विकास करना भी है। वहीं हम युवाओं के लिए बच्चो के लिए जो भी हमारे तहत आता है उसे सिस्टम के तहत हमारी पूरी कोशिश रहती है उन्‍हे सुविधा को मुहैया कराया जाय। इसेक साथ सीमा पर रहने वाले युवाओं के बीच देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ ही उन्‍हें हम बीएसएफ में भरती कराने की कोशिश करेंगे। इसके लिए एक मुहिम चला कर युवाओं को बीएसएफ की और ले जाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं बीएसएफ के द्वारा समय-समय पर सामजिक मूलक कार्यक्रम आयोजित होते रहते है। बीएसएफ पूरी कोशिश करती है कि सीमा पर रहने वाले लोगों को व‍िकास की तरफ ले जाएं जिससे वह सीमा पार से होने वाली तस्करी जैसे दूर रहे। उक्‍त बातें बीएसएफ रायगंज सेक्‍टर मुख्‍यालय के डीआईजी शिवधर श्रीवास्तव ने बीएसएफ 174 बीएन बीएसएफ के सीविक एक्‍शन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के बाद उपस्थित जवानों व स्‍थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही।  

बताते चलें कि गंगारामपुर फुलबॉडी हमजापुर बॉर्डर से लगे हुए भारत बंगलादेश सीमांत इलाका बीओपी भद्रा में एक सिविक एक्‍शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे आस पास के कुल 4 ग्रामों के स्कूलों के बच्चों के बीच पढ़ाई सम्बन्धित सामग्री खेल सम्बन्धित सामग्री अन्य स्कूल की जरूरत की सामग्री स्कूलों को दी गई। इसके साथ ही मेडिकल चेकअप कैंप लगाकर करीब 200 से भी ज्यदा लोगों का स्वस्थ की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई।  डीआईजी ने फिता काट कर  कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वहीं स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।