बीएसएफ के बटालियनों ने चलाया साप्ताहिक विशेष चेकिंग अभियान
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के आईजी सुनिल कुमार के निर्देश पर भारत-बंगलादेश की विभिन्न सीमा क्षेत्रों में चलाए गए विशेष जांच अभियान में बीएसएफ को भारी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत कई बटालियनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भारी संख्या में फैन्सीडील, याबा गोली, अफिम, गांजा, टोके गेको लिजार्ड के साथ मवेशी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उक्त जानकारी बीएसएफ के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल सीमान्त मुख्यालय के अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है। जवान की अनवरत चाक चौबंद सीमा की चौकसी के कारण बीएसएफ को यह सफलता मिली है। इस चौकसी के लिए सुनिल कुमार, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के नेतृत्व में इस मुख्यालय के अधिनस्थ सभी बटालियनों के द्वारा सीमा पर जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में दिनां करने का निर्देश दिया था। उनके इस निर्देश का पालन करते हुए साप्ताहिक चौकसी अभियान में 09 से 15 फरवरी 2021 के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 3364 बोतल फैन्सिडील कफ सिरप, 138 मवेशियों, 100 ग्राम याबा की गोली, 7.05 किलोग्राम अफिम, 02 किलोग्राम गांजा, 01 टोके गेको लिजार्ड तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 62.48,964/- रुपये आँकी गयी है। तस्करों का उद्देश्य फैन्सिडील कफ सिरप, मवेशियों, याबा, अफिम, गांजा, टोके गेको लिजार्ड तथा अन्य मिश्रित सामान को तस्करी के द्वारा भारत से बांग्लादेश ले जाने का था। इसके अलावा दिनांक 09 से 15 फरवरी 2021 के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-बांग्लादेश की अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जिसके तहत विभिन्न सीमा चौकीयों के द्वारा 06 भारतीय तथा 05 बंग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये सभी बांग्लादेशी एवं भारतीय तस्करों को जब्त किए गए सामानों के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया ।
बीएसएफ 174 बीएन बीएसएफ के द्वारा जब्त किए गए फैन्सिडील की कफ सीरफ।
बीएसएफ 61 बीएन के द्वारा जब्त किए गए मवेशी।