जाम से जूझ रहे सिलीगुड़ी शहर को बचाने की नहीं हो रहा प्रयास
घंटो दार्जिलिंग मोड पर जाम में फंसे होते हैं नागरकि व स्कूली बच्चे
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तृणमूल के राज में जर्जर प्रदेश बनाने की और तेजी से बढ़ रही है। इसलिए भाजपा ने बंगाल के विकास और ममता के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से प्रदेश में अपनी पांचवीं परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है। इस परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता से विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भाजपा ने पूरे राज्य को कवर करते हुए पांच क्षेत्रों से शांतिपूर्ण ढंग से इस तरह की पांच यात्रा निकालेगी। इस यात्रा की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिछले सप्ताह कर चुके हैं। भाजपा कूचबिहार में प्रस्तावित रैली को लेकर प्रशासन को सूचित कर दिया है। इस यात्रा से पार्टी प्रशासन के पीछे-पीछे नहीं भागेगी और पार्टी इस यात्रा के लिए दृढ़ संकल्प है। उक्त बातें भाजपा राज्य कमेटी के मुख्य प्रवक्ता शमीक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी के जयमुनी भवन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही है। श्री भट्टाचार्य ने तृणमूल पर हमला करते हुए कहा कि दीदी की सरकार बंगाल चुनाव जीतने के लिए दीदी बाग्लादेशी नारे लगा रही हैं। इसके साथ ही सिलीगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक कहा जाता है, इस क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया गया है। जिससे इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया हैं।
बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार दार्जिलिंग मोड़ में यातायात की समस्या का समाधान करने में विफल रही। इस चौक आए दिन आम लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी जाम की समस्या से दो-चार होते रहते हैं। जाम की इस शहर की सबसे गंभीर समस्या है, जिसे समाधान करने में सरकार पूरी तरह विफल हो गई है। श्री भट्टाचार्य ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कुछ ब्रिज के उद्घाटन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कूचबिहार में हल्दीबाड़ी को मेखलीगंज से जोड़ने के लिए तीस्ता के ऊपर जई ब्रिज के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की थी। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका भी श्रेय खुद ले लिया। हम सरकार से मांग करते हैं कि राज्य में किस ब्रिज के निर्माण में केंद्र व राज्य सरकार का कितना योगदान रहा है इस पर एक श्वेत पत्र जारी करे। भाजपा नेता ने गठजोड़ की चर्चा करते हुए कहा कि माकपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच सांठ-गांठ पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर के रूप में अशोक भट्टाचार्य राज्य सरकार के असहयोग व भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया करते थे। लेकिन प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद वह मौन धारण कर चुके हैं। इस मौके पर भाजपा, सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।