न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की भारत-बंगलादेश की अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर बरती जा रही है। जवानों की इसी चौकसी के कारण बीएसएफ के जवानों ने एक गो तस्कर को रंगे हाथ धर दबोचा कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। इस बावत बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के मुख्य पीआरओ ने बताया कि सीमा पर तस्करों और राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए बीएसएफ की टुकड़ियां लगातार सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए हैं। इसी क्रम में 9 फरवरी 2021 को लगभग 11.50 बजे के आसपास खुफिया इनपुट मिली की कुछ तस्कार गो तस्करी करने की फिराक में हैं। बीएसएफ के जवानों ने अपनी चौकसी और बढ़ा दी। इसी क्रम में बीओपी भूतबाड़ी जहां 45 बीएन बीएसएफ के जवानों ने 01 बंग्लादेशी पशु तस्कर को धर दबोचाा। गिरफ्तार 22 वर्षीय युवक का नाम सुजान इस्लाम व नीरो पुत्र जहांगीर आलम आर निवासी विलियन-प्रधानपारा, पोस्ट आफिस दहग्राम,थाना पटग्राम जिला लालमुनिरहाट, बांग्लादेश का निवासी है। बीएसएफ ने इसके पास से 3 मवेशी और 01 मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं जबकि वह सुजान इस्लाम भारत से बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी का प्रयास कर रहा था। बीएसएफ ने जब्त वस्तुओं को सीजकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।