भाजपा के जनाधार से घबराया विपक्षः प्रवीन

भ्रामक वाल पेटिंग पर दर्ज कराया मामला, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः भागवा रंग में रंगने को बेताब बंगाल में कमल की हवा चल पड़ी है। इसलिए भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए विपक्ष इस तरह की ओछी हरकत पर उतरा है। उससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय तय है। वहीं इसमें नक्शली हरकत की आशांका से इंकार नहीं किया जा सकाता है। उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने सिलीगुड़ी के कुछ जगहों पर आरएसएस के वाल पेंटिंग के बावत कही।

उन्होनें बताया कि इस संबंध में एक प्राथिमकी दर्ज करा दी गर्इ है इसके साथ पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दे दी गर्इ है। इस तरह की वाल पेटिंग से ओछी मानसीकता और हार की हताशा नजर आती है। उन्होनें बताया कि हमें जानकारी मिली है किसी एटीएम में विश्व के सर्वप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में भी कुछ लिखा गया है हलांकि इसकी पुष्ट जानकारी नहीं है। उन्होंनें बताया कि भाजपा निरंतर अपने मिशन 200 की तरफ बढ़ रही है। जिसके कारण विपक्ष के सभी दलों में खालबली मची हुर्इ है। यह वाल पेटिंग उसी हताशा का परिणाम और इसमें नक्शली संगठन के होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हम मिशन 2021-200 की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बार बंगाल में कमल खिलेगा और कुशासन की सरकार जाएगी। क्योंकि बंगाल पहले बाम मोर्चा के शासन से त्रस्त होकर दीदी को सौंपा था। लेकिन अपने एक दशक के शासन में दीदी ने बाम मोर्चा को भी भ्रष्टाचार में मात दे दी। इस कारण बंगाल की जनता दीदी की ममता से त्रस्त होकर कमल को खिलाने में जुटी है।