मालदा रोड शो में जनसैलाब, भीड़ देख गदगद है भाजपा
परिवर्तन यात्रा से बंगाल की जनता को जगाएगी भाजपा
भाजपा की परिवर्तन यात्रा को नड्डा ने दिखाई हरी झंडी
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः बंगाल में ममता सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ने परिवर्तन यात्रा शुरू की है। आज मालदा में जो हर्षोल्लास मैं देख रहा हूं वो बताता है कि मोदी जी के काम जो उन्होंने किए हैं और जो उन्होंने बंगाल को देने का प्रयास किया है, जिसे ममता जी ने रोकने का काम किया है। जनता त्रस्त और दुखी है। क्योंकि ममता दीदी ने बंगाल में अपने शासन के दौरान मां-माटी-मानुष की कद्र नहीं की। जिससे यहां की आम जनता त्रस्त है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा में उत्तर बंगाल के मालादा आयोजित रोड शो के दौरान कही। श्री नड्डा रोड शो से पहले मालदा के शाहपुर गांव में कृषक सुरक्षा सह भोज में हिस्सा लिया और इसके बाद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने जिद और ईगो के कारण पीएम किसान सम्मान कार्यक्रम को बंगाल में लागू नहीं होने दिया। उनकी इसी जिद के कारण बंगाल के हमारे 70 लाख किसान 14,000 रुपये से सहयोग से वंचित रहे। जब 25 लाख किसानों ने केंद्र को खुद अर्जी भेज दी तो कहती हैं कि मैं भी लागू करूंगी, लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिडिय़ा चुग गई खेत। ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने परिवर्तन तय कर लिया है। 2021 में विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल से तृणमूल कांग्रेस का जाना और भाजपा का आना तय है। श्री नड्डा ने कहा कि ममता दीदी ने परिवर्तन का नारा और मां, माटी, मानुष की शपथ 10 साल पहले लेकर सत्ता में आई थी। लेकिन, पिछले 10 साल में मां को लूट लिया, माटी का अनादर किया गया और मानुष की रक्षा नहीं की गई।
इसके बाद श्री नड्डा ने नदिया जिले के नवद्वीप से शाम को परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर लोगों का महाहुजूम उमड़ा पड़ा था। परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले नड्डा ने यहां एक रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान श्री नड्डा ने कहा कि बंगाल में अब ममता के शासन में मां, माटी व मानुष की जगह टोलाबाजी, तुष्टीकरण और तानाशाही ने ले रखा है। इसलिए भाजपा ने तय किया कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हम बंगाल की जनता के दरबार में जगाएंगे। इस यात्रा के माध्यम से जनता को तृणमूल सरकार के कारनामे को बताएंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि मुझे तो लगता है कि अब बंगाल की जनता जाग चुकी है। अब पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भी परिवर्तन का समय आ गया है। यहां भी सुशासन आएगा। ममता सरकार ने यहां भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है।