सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमांड के विशेष महानिदेशक ने भारत बांग्लादेश के तीनबीघा कोरीडोर का किया दौरा
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः वर्तमान परिवेश में अंर्तराष्ट्रीय सीमा की चौकसी सबसे महत्वपूर्ण हो गया है। इस हालात में जवानों व अधिकिरयों को आर चौकसी बरतने की जरूरत है। हलांकि उत्तर बंगाल की सीमा पर सब कुछ ठीक चल रहा है। जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से कर रहे है। जिसके कारण आज हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित है। उक्त बातें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) , पूर्वी कमांड के विशेष महानिदेशक ने पंकज कुमार सिंह सीमा की निगरानी के दौरान अधिकारियों व जवानों से कही। उनके इस दौरे के दौरान उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरिक्षक सुनील कुमार, उपमहानिरीक्षक ( सामान्य ) राजीव रंजन शर्मा के अलावा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जलपाईगुडी के संजय पंत भी मौजूद थे। अपने इस दौरे के दौरान विशेष महानिदेशक ने भारत बंग्लादेश के पश्चिम बंगाल के कुचविहार जिले के अंतर्गत आने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा कर सुरक्षा कार्यों का जायजा लिया । अपने इस दौरे के दौरान विशेष महानिदेशक ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानो से सुरक्षा हालात पर बातचीत की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होनें सीमा पर बरती जा रही चौकसी पर संतोष व्यक्त करते हुऐ अधिकारियों व जवानो को आज के बदलते हुए वेश्विक परिवेश के अनुसार और अधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया । इस दौरे के दौरान विशेष महानिदेशक ने तीनबिघा कोरीडोर का भी दौरा किया जहाँ पर उन्होनें वृक्षारोपण कर पर्यावरण को साफ और स्वचछ रखने का संदेश दिया साथ ही बंगलादेश बार्डर गार्ड के अधिकारियों एवं जवानों के साथ मुलाकात कर उन्हें मिठाई भेंट की । अपने इस निरिक्षणा के बाद वह हेलिकॉप्टर द्वारा सीमान्त मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल कदमतला के लिए प्रस्थान कर गए।