मेले के शुभारम्भ समारोह से पहले निकाली गई विशाल रैली
न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर : दक्षिण दिनाजपुर में आठ दिनों तक चलने वाले सबला मेले का शुभारम्भ मंगलवार को बड़े ही घूम घाम से किया गया। उदघाटन समारोह से पहले एक भव्य रैली निकालते हुए मेले की जागरूकता पर बल दिया गया। आज इस मेले मै कुल 50 स्टोल लगाए गए जो जिले के विभिन्न जगहों से आए थे जिले कुल 8 ब्लॉक से छोटे ग्रामीणों से आई महिलाओं ने स्टोल लगाया। इस मेले के माध्यम से स्वनिर्भर महिलाओं ने हस्तसिल्प का कार्य करने वाली महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया है। मेले में लगे स्टालों पर कहीं खिलौने जो हाथ से बने हुए, तो कहीं हाथ से बुनी दरी, तो कहीं चटपटे अचार के साथ हाथ से बने फुल देख कर ही अच्छा लग रहा था।
इस मेले के बावत एडीएम मनीष बर्मा जी ने कहा कि कोरोना के समय में इन महिलाओं को 5 हजार रूपए वेस्ट बंगाल की सरकार ने दिए है, जो कि यह राशि किसी राज्य में कहीं भी नहीं दिए है। इस राशि से उनकी बहुत मदद हुई है। वही उत्तर बंगाल के उन्नयन स्वराष्ट्र मंत्री ने कहा कि महिलाएं समाज का हिस्सा है उनकी उन्नति हमारी उन्नति है और उन्हे बेहतर बनाना हमारी जिमेदारी है। वही गंगारामपुर पोर सभा के चेयरमैन प्रशांत मित्र ने कहा कि महिलाओं के लिए सीएम ने काफी कुछ किया है। समारोह में जिले एडीएम मनीष बर्मा, महकमा एसडीओ देबंजन जी एसडीपीओ दीप कुमार दास संस्कृति तथ्य अधिकारी जिला सांतनु चकरवर्टी गंगारामपुर पोर सभा के चेयरमैन प्रशांत मित्र बूनियादपुर पोर सभा के चेयरमैन अखिल बर्मन महकमा डिप्टी मजिस्ट्रेट मनोतोश मंडल उत्तर बंगाल के उन्नयन मंत्री बचु हाचडा जीला परिसड की सह सभापति ललिता तिग्गा सहित अन्यान्य अतिथि उपस्थित थे।