चोरी हुए 30 मोबाइल को पुलिस ने किए बरामद, फोन मालिको को लौटाया
लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुरः पुलिस कभी-कभी अपने बेहतर कारनामें चर्चा में बनाना एक अनोखी पहल जैसी होती है। अपनी उदारता व लगन कापरिचय देते हुए बालुरघाट में आज जिला पुलिस अधिक्षक देब रीसी दत्त ने एक मिशाल पेश किया है। जो आज जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला बालुरघाट थाने में कुल 30 मोबार्इल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। बालुरघाट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 27 मोबार्ठल फोन की रिकवरी करके आज जिनके फोन थे उन्हें वापस सौंप दिए । पुलिस की उपलब्धियों की चर्चा आज पूरे क्षेत्र में हो रही है।
मालूम हो कि बालुरघाट थाना में कुल 30 मोबार्इल फोन चोरी के मामले दर्ज हुए। पुलिस की सक्रियता के कारण 27 मोबाइल फोन को रिकबर करने में सफलता हासिल की। इतना ही नहीं पुलिस ने बिना सभी मोबाइल के मालिकों को बिना किसी परेशानी के मंच लगा कर सबके मोबाइल फोन को जिला पुलिस अधिक्षक सौंप दिया। पुलिस की इस उदारता को देखाते हुए लोगों में पुलिस के प्रति एक अलग पहचान बन रही है।
इस बावत जिला पुलिस अधक्षिक देबरीसी दत्त ने कहा कि पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है। पुलिस जनता की सेवा व सहायता के लिए बनी है। इसलिए हम अपना फर्ज निभाते हुए आम जनता के हित में काम किया है। उन्हेंने इस अनोखी पहल की चर्चा करते हुए कहा कि आज के दौर में मोबाइल फोन सबका बहुत आवश्यक साधन बन गयाहै। बच्चों के लिए आलनाइन क्लास, व्यापारियों के लिए व्यापार की तीब्रता व आम लोंगों के लिए अपनो से जुडे रहना है। इसलिए हमने सभी को निर्देश दिया की मोबाइल फोन एक आवश्यक बस्तु है। इसलिए इसकी रिकबरी में सक्रियता बरती जाया। हमारे जवानों ने इस अभियान को बड़े ही तार्किक ढंग से अपनाते हुए चोरी हुए 30 मोबाइल में से 27 मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस विभाग की इस उपलब्धि के लिए हम अपने सभी जवानों को बधार्इ देता हूं। फिर में मोबाइल वापसी के लिए एक मंच लगा कर सभी को वापस करने का फैसला लिया जो आज मुझे बहुत खुशी हो रही है।