गणतंत्र पर देशभक्ति के जश्‍न डूबा सि‍लीगुड़ी

सरकारी व गैर सरकारी संस्‍थानों में फहराया तिरंगा

भारत माता की जय से गूंजा शहर,सड़़कों लहरया ध्‍वज   

न्‍यूज भारत, सि‍लीगुड़ी : 26 जनवरी का दिन भारत में हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 2021 देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। क्या आप जानते हैं कि 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है? वर्ष 1950 में 26  जनवरी के दिन ही हमारे देश में संविधान लागू हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए भारतीय संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान को दो वर्ष 11 माह और 18 दिनों में तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया था।  हमारा संविधान विश्‍व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है. इसे बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर थे। इसमें जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की शुरुआत?

इतिहास के पन्नों में गणतंत्र दिवस के तथ्य बेहद ही रोचक हैं। वर्ष 1929 में दिसंबर में लाहौर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ था। इस अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर इस बात की घोषणा की गई थी कि अगर अंग्रेज सरकार द्वारा 26 जनवरी 1930 तक भारत को डोमीनियन का दर्जा नहीं दिया गया, तो भारत को पूर्ण रूप से स्‍वतंत्र देश घोषित कर दिया जाएगा। जब अंग्रेज सरकार ने कुछ नहीं किया तब कांग्रेस ने 26 जनवरी 1930 को भारत को पूर्ण स्वराज घोषित कर दिया गया। भारत की आजादी के बाद संविधान सभा की घोषणा की गई, जिसने अपना कार्य 9 दिसम्बर 1947 से शुरु किया. संविधान सभा ने 2 साल, 11 महीने, 18 दिन में भारतीय संविधान का निर्माण किया। देश के इसी राष्‍ट्रीय पर्व को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है। आज देश जब अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा, तो पूर्वोत्‍तर के चिकननेक कहे जाने वाले शहर सि‍लीगुड़ी इसमें पीछे कहा रहने वाला है। आज इस अवसर पर सि‍लीगुड़ी में सरकारी संस्‍थानों में बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसडीओ कार्यालय, सि‍लीगुड़ी पुलिस कमिश्‍नर कार्यालय के अलावा विभिन्‍न दलों के मुख्‍यलय के साथ गली मुहल्‍लों में ध्‍वजरोहण कार्यक्रम का आयोजन कर भारत माता के जयकारे लगाए।

जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए एसएसबी के जवान : बंदोपाध्याय

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के फ्रंटियर मुख्यालय, सेक्टर मुख्यालय, और 41 वीं बटालियन सि‍लीगुड़ी में एसएसबी रानीडांगा के तीस्ता स्टेडियम में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर श्रीकुमार बंदोपाध्याय महानिरीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर महानिरीक्षक ने फ्रंटियर के तहत इकाइयों के अधिकारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ महानिदेशक के रजत पदक से सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते महानिरीक्षक श्रीकुमार बंदोपाध्याय ने कहा कि सर्वप्रथम हम भारत-भूटान और भारत-नेपाल सीमाओं के सभी निवासियों एसएसबी कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देता हूं। वहीं देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ एसएसबी कर्मियों के नाम भी पढ़े, जिन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलेंट्री के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और मेधावी सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक के साथ सजाया गया था। अपने संबोधन में महानिरीक्षक ने कहा कि हमारे जवान सीमावर्ती आबादी के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के साथ-साथ मानव तस्करी, तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए रहते हैं। उन्होंने अपनी संचालन उपलब्धियों के लिए बल के जवानों को पूरक बनाया और उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पण और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। महानिरीक्षक ने सेवा, सुरक्षा और भाईचारे के एसएसबी आदर्श वाक्य के बाद जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी एसएसबी कर्मियों से राष्ट्र की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर, फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी के उप महानिरीक्षक श्री थॉमस चाको ने एसएसबी के महानिदेशक के संदेश को पढ़ा। 72 वें गणतंत्र दिवस का जश्न देशभक्तिपूर्ण संगीत की धुनों और एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर के पाइप बैंड और जैज़ बैंड टीमों द्वारा किए गए गीतों के साथ समाप्त हुआ।

नार्थ बंगाल थैलीसीमिया और विकलांग प्रतिबंधी संस्‍था पर ध्‍वजरोहण

वहीं नार्थ बंगाल थैलीसीमिया और विकलांग प्रतिबंधी संस्‍था पर 72वें गणतंत्र दिवस पर कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत माता की तस्‍वीर के साथ बंगाल के प्रमुख गणमान्‍य की तस्‍वीर पर पहले पुष्‍प अर्पित करने के बाद ध्‍वजरोहण किया गया। इस अवसर संस्‍था के अध्‍यक्ष बिमल कृष्‍ण बनीक, उपाध्‍यक्ष कल्‍याण साहा, डा़ सीरेसेन्‍दु पाल, वेटलिफ्रटर अशाके चक्रवर्ती, चैताली बनर्जी के अलावा कई गणमान्‍य लोग मौजूद थे।  

रोटरी क्‍लब मिडटाउन ने नीमतला गाँव में मनाया गणतंत्र दिवस

उधर 72वां गणतंत्र दिवस पर रोटरी क्‍लब सिलिगुड़ी मिडटाउन ने कावाखली के नीमतला गाँव में गणतंत्र दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया। मालूम हो कि नीमतला गाँव को पीछले वर्ष रोटरी क्‍लब सिलिगुड़ी मिडटाउन द्वारा गोद लिया गया था। इसलिए इस पावन अवसर गणतंत्र दिवस के दिन गाँव में रोटरी कमयुनिटि चार्टर रोटरी ईनटरनेशन के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सुनील अग्रवाल एवं क्‍लब के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के हाथों आरसीसी नीमतला के अध्यक्ष रोशन प्रसाद और सचिव युगल महतो को प्रदान किया गया | इस कार्य क्रम में रोटरी कलब सिलिगुड़ी मिडटाउन के सचिव मनीष सरावगी के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। ईनरहविल मिडटाउन सिलिगुड़ी के तत्कालीन अधयक्ष बीनीता अग्रवाल एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे | उक्त जानकारी पीआरओ प्रेम कुमार गोयल ने दी | झंडोत्तोलन के उपरान्त तकरीबन 600 ग्रामिणों को अहार सेवा के तहत खिचड़ी खिलाया गया | आज आहार सेवा के सेवादार क्‍लब सदस्य रतन लाल अग्रवाल थे |इस गाँव का नवीकरण का कार्य विगत 2019-20 में रोटेरियन प्रमोद अग्रवाल के कार्य काल में शुभारंभ किया गया था | मिडटाउन निरंतर सामाज के सहयोग के लिए कंधे से कंधे मिलाकर खड़े रहते हैं।

भाजपा जिला कार्यलय पर भी मना आजादी का जश्‍न

सि‍लीगुड़ी के हिलकट रोड स्थित जयमुनी भवन में भाजपा के जिला कार्यालय पर भी वर्ष 2021 देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े ही धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के नेताओं ध्‍वज फहराकर आजादी के जश्‍न को मनाया।

सि‍लीगुड़ी के गुरूंग नगर में युवाओं ने फहराया तिरंगा

इस वर्ष 2021में देश जब अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो इसमें शहर के गली मुहल्‍ले पीछे कैसे रह सकते हैं। इसके तहत प्रधाननगर के गुरुंग नगर स्थित सिलीगुडी अपना परिवार सामाजिक संगठन के लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्‍थानिय समाज सेवी सचिन जयसवाल ने ध्‍वजारोहण किया। वहा उपस्थित लोगों के बीच सचिन ने आजादी के इस पर्व की हत्‍ता पर प्रकाश भी डाला। इसके साथ संगठन के सभी सदस्‍यों में जबरदस्‍त जोश देखा गया।

सि‍लीगुड़ी विधानरोड व्‍यवसायी समित‍ि ने मनाया आजादी का जश्‍न

72वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान रोड व्‍यवसायी समिति ने कंचनजंगा स्‍टेडियम चौक पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोन किया गया। इस अवसर पर समिति ने कंचनजंगा स्‍टेडियम चौक पर एक मंच सजाकर समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्‍य अतिथि तृणमूल के नेता नांटू पाल ने तिरंगा फहरा और उपस्थ्ति लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। श्री पाल ने गणतंत्र के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से कहा कि हम आजादी के इस 72वें जश्‍न को मना रहे हैं। इस अवसर पर व्‍यवसायी समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

भारत माता अभिनंदन संगठन पर ध्वजारोहण

भारत माता अभिनंदन संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी ऋतु गर्ग द्वारा ध्वजारोहण कर गुरुकुलके प्रधानाचार्य जी अर्नानशु जी की द्वारा भव्य तैयारियों के बीच  मनाया गया गणतंत्र दिवस। संगठन द्वारा शिवकुमार मोर ने बच्चों में उपहार एवं टॉफी बिस्किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही बच्चों ने भारत माता जय नारे भी लगाए। भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा गुरुकुल सुभाष पल्ली में मनाया गया बहुत धूमधाम से गणतंत्र दिवस गुरुकुल के प्रधानाध्यापक, एवं टीम द्वारा गुरुकुल प्रांगण में गणतंत्र दिवस की  भव्य तैयारियां के साथ भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी ऋतु गर्ग उपस्थिति रही। सहयोगी अर्नांशू शर्मा ,राजकुमारी,   मोनिका राय शमा परवीन , शिव कुमार मोर, मीता शर्मा,  व अन्य संगठन के सदस्य शामिल हुए। राष्ट्रीय प्रभारी ऋतु गर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया गया उन्होंने कहा की सभी को भरपेट भोजन मिले, साफ पेयजल मिले ,सभी की सर्दी गर्मी में बरसात से रक्षा करते हुए एवं सफाई की व्यवस्था को बनाए रख कर देश की उन्नति के कार्य करते रहना चाहिए। गुरुकुल के बच्चों द्वारा मनमोहक देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को उपहार एवं बिस्किट टॉफी का वितरण किया गया।सभी से अपील की गई कि 11 सितंबर ( शिकागो सम्मेलन) को भारत माता अभिनंदन दिवस भी अवश्य मनाएं। संगठन की ओर सेआप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं। भारत माता की जय