तांडव देख,मेरा दिमाग भी तांडव कर रहा

तांडव में सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, तिगमांशु धुलिया, डीनो मोरिया, गौहर खान और कृतिका कामरा की अहम भूमिका है। यह 9 एपिसोड में बनाई गई राजनैतिक फिल्‍म की वेब सीरीज है, हलांकि कुछ दर्शकों को पसंद आ रही है और कुछ लोगों ने इसे हल्‍के में लिया है।

शेख सुरैया, सिलीगुड़ी

बिग बॉस 13 के विजेता और टीवी सीरियल में बेहतर भूमिका निभाने वाले कलाकर सिद्धार्थ शुक्ल वेब सीरीज 'तांडव' देखकर खुश हैंl उन्होंने कहा कि तांडव को देखकर मेरे दिमाग में भी 'तांडव' चल रहा हैl वहीं गौहर खान की भूमिका की प्रशंसा करते हुए  तांडव को एक राजनीतिक कहानी बताया है। वेब सीरीज का ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया गया था और अब यह 15 का ओटीपी प्‍लेफार्म रिलीज हो गई हैl तांडव को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली हैl दरअसल तांडव राजनैतिक दुनिया की सच्चाई को बॉलीवुड स्टाइल में बटा रही है इसमें और कुछ भी नया नहीं है। इसमें बताई गई चीजों को हल्के में दिखाया गया है l तांडव में सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, तिगमांशु धुलिया, डीनो मोरिया, गौहर खान और कृतिका कामरा की अहम भूमिका हैl 9 एपिसोड में बनाई गई पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज हैl यह कुछ दर्शकों को पसंद आ रही हैl 15 जनवरी 2021 को ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज हुई हैl इसे टीवी कलाकार व बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने पसंद किया हैl उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि तांडव उनके दिमाग में चल रहा है और उन्होंने गौहर खान की भूमिका की सराहना भी कीl सिद्धार्थ शुक्ला ने पहले सीरीज की कहानी सराहना कीl इसके बाद उन्होंने गौहर खान की भूमिका की सराहना कीl उन्होंने लिखा, 'तांडव के 3 एपिसोड देखें और तब से मेरा दिमाग तांडव कर रहा हैl यह बहुत ही अच्छी तरह से लिखी गई कहानी है जो काफी दिलचस्प हैl आप भी देखो, क्‍योंकि गौहर खान की भूमिका बहुत अच्छी हैl मुझे बहुत पसंद हैl' इसपर गौहर ने लिखा है, 'धन्यवाद बहुत अच्छी बात है, आप एक स्टार अभिनेता है।

नोट संबंधित खबर-https://nenewsbharat.com/news-details/975/How-much-will-Saif-orgy-attract-the-audience