आबकारी की छापेमारी 5 तस्‍कर गिरफ्तार एनडीपी शराब जब्‍त

• बीरपाड़ा आबकारी ने 7,55,470 मूल्‍य  की 487.31 लीटर अवैध एनडीपी शराब समेत 4 बाईक हुई जब्‍त

एनई न्यूज भारत,बीरपाड़ा, 30 अप्रैल। जलपाईगुड़ी के विशेष आबकारी आयुक्त के निर्देश पर बीरपाड़ा रेंज में भूटान से आने वाली अवैध नॉन ड्र्र्यूटी पेड (एनडीपी) शराब की अवैध तस्‍करी को नियंत्रण स्थापित करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जलपाईगुड़ी आबकारी डिवीजन की दो टीमों को भी सहयोग हेतु तैनात किया गया था। इस छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने जहां पांच तस्‍करों को दबोचने में कामयब रही। वहीं दूसरी ओर  चार दो पहिया वाहन समेत 7,55,470 की एनडीपी शराब की जब्‍ती की गई। 

 

आबकारी अधीक्षक, अलीपुरद्वार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें बीरपाड़ा रेंज के डिप्टी आबकारी कलेक्टर, अलीपुरद्वार सदर सर्कल, कुमारग्राम सर्कल, जयगांव सर्कल, बीरपाड़ा सर्कल, कालचीनी सर्कल एवं बीरपाड़ा आरपीयू के अधिकारी व कांस्टेबल शामिल थे। जलपाईगुड़ी से आई दोनों टीमों को भी इस दल में सम्मिलित किया गया। 29 अप्रैल 2025 को तड़के 2:00 बजे से शुरू हुआ यह विशेष अभियान लगभग 19 घंटे तक चला, जो रात्रि 9:00 बजे समाप्त हुआ। अभियान के दौरान खुफिया जानकारी के आधार पर कई संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान की गई कार्रवाई इस प्रकार है:

• पंजीकृत मामले: 5

• गिरफ्तार व्यक्ति: 5

जब्त शराब: एनडीपी एफएल 195.91 लीटर, एनडीपी बीयर 256 लीटर, आईएमएल 23.4 लीटर, आईडी 12.0 लीटर

• जब्त वाहन: 4 दोपहिया वाहन

• जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य: 7,55,470

सभी तलाशी व जब्ती की कार्रवाई बीएनएसएस की धारा 105 के तहत विधिपूर्वक वीडियोग्राफ की गई। यह अभियान अवैध शराब के विरुद्ध प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और आगे भी ऐसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।