राम नवमी शोभायात्रा में सिलीगुड़ी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

राममय हुआ शहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण तरिके संपन्‍न हुई राम नवमी

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच रामनवमी पर में शोभायात्रा निकाली गई। हालांकि प्रशासन ने  कड़ी सुरक्षा  के साथ अत्याधुनिक ड्रोन का प्रयोग करते हुए निगरानी की जा रही थी। जिसके कारण सिलीगुड़ी में शांतिपूर्ण ढंग से सपन्‍न हुआ। वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी में आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए अल्‍पसंख्‍यकों के क्षेत्र से गुजर रही रामनवमी की शोभायात्रा पर पुष्‍पवर्षा कर उनका स्‍वगत किया। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल के नेता भी एक मंच पर नजर आये। जिसमें भाजपा सांसद राजू बि‍ष्‍ट और विधायक आनंदमय बर्मन के साथ तृणमूल कांग्रेस के  सिलीगुड़ी महकमा के जिला परिषण के अध्‍यक्ष अरूण घोष भी नक्‍सलबाड़ी में नजर आये।  

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलटिन पुलिस ने सिलीगुड़ी की शोभायात्राओं की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और हिंदू जागरण मंच सहित भाजपा से संबद्ध हिंदूवादी संगठन भी पश्चिम बंगाल में शोभायात्राएं आयोजित किये थे।


 सिलीगुड़ी में रविवार सुबह रामनवमी का पर्व शोभायात्राओं और ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ शुरू हो गया। इस दौरान लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े। रामनवमी पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सड़कों पर उत्सव का माहौल दिखाई दिया। भगवा रंग के झंडे, भक्ति संगीत और रामायण के दृश्यों को दर्शाती झांकियां उत्सव की भव्यता को बढ़ा रही हैं।

अकेले सिलीगुड़ी में 50 से ज्यादा शोभायात्राएं आयोजित की गई।  जिसके लिए भारी पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। आयुक्त पुलिस के  वरिष्ठ अधिकारियों को शोभायात्राओं के रास्तों पर सुरक्षा की निगरानी का काम सौंपा गया है।

दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्‍ट ने कहा कि आज नक्सलबाड़ी दार्जिलिंग लक्ष्मण बाड़ी धर्म का केंद्र में बदल गया है। हालांकि अपने इतिहास के बावजूद, नक्सलबाड़ी अब विकास और आस्था का प्रतीक है, जो हमें एक उज्जवल क्षेत्र और एक मजबूत राष्ट्र की ओर ले जाता है। उन्‍होने कहा कि रामनवमी केवल एक धार्मिक त्योहार नहीं है, यह सत्य, धर्म, त्याग और प्रतिबद्धता का त्योहार है। धर्म का सार महत्वपूर्ण है, और हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि चाहे यात्रा कितनी भी कठिन क्यों न हो, अंततः धर्म की बुराई पर जीत होगी। आइए हम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाएँ।

भगवान राम की शिक्षाओं के माध्यम से एक आत्मनिर्भर भारत की कल्‍पना किया जा सकता है। इसके साथ ही वृंदावन से साध्वी की गरिमामयी उपस्थिति में सिलीगुड़ी में मनाई गई भव्य रामनवमी सोवा यात्रा में भाग लिया।  हनुमान मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा, मल्लागुड़ी, सिलीगुड़ी से होते हुए हिल्स कार्ट रोड, सेवक रोड, पानीटंकी मोड़, विधान मार्केट, वीनस मोड़, सेवक मोड़ से होते हुए एयरव्यू मोड़ पर समाप्त हुई। विश्वास, परंपरा और एकजुटता का एक सुंदर प्रदर्शन, जिसमें पूरा शहर भगवान श्री राम का जश्न मनाने के लिए जीवंत हो उठा।
सिलीगुड़ी ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मि‍शाल

राम नवमी की शोभायात्रा को लेकर प्रदेश में हो रहे आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच सिलीगुड़ी के अल्‍पसंख्‍यकों ने अनूठी मिशाल पेश किया है। सिलीगुड़ी के अल्‍पसंख्‍यक समुदायों ने उनके मुहल्‍लों के पास से गुजर रहे रामनवमी के जुलूस पर पुष्‍पवर्षा कर कर गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मि‍शाल पेश किया है।
राममय रहा सिलीगुड़ी  

रविवार को सिलीगुड़ी भक्ति और उल्लास के रंग सुबह से हो जय श्रीराम रों से शहर की गलियां गूंज श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में नगाड़ों और झांकियों के साथ क्ति में सराबोर नजर आए। सिलीगुड़ी के विभिन्न समितियों छोटी-छोटी शोभायात्राएं निकाली गई।   जबकि हिंदू सभ्य समाज की ओर से सारी से निकाली गई। शोभायात्रा से पहले माल्लागुड़ी चंपासारी दोनों स्थानों पर भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-चना की गई। इस अवसर हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री बजरंग लाल और मुख्य अतिथि के रूप मलागुड़ी पहुंचे। अपने संबोधन दोनों ने हिंदू समाज की एकता धर्म की रक्षा के महत्व पर जोर दिया।

मलागुड़ी से निकली यात्रा दोपहर को  प्रारंभ हुई और सिलीगुड़ी जंक्शन, एयरव्यू मोड़ सेवक मोड़, पानीटंकी, विधान रोड, हाशमी चौक होते हुए बर्दवान रोड के रास्ते सिलीगुड़ी हिंदी हाईस्कूल में कर संपन्न हुई।  जबकि दूसरी यात्रा चंपासारी निकाली दूसरी शोभायात्रा दोपहर शुरू हुई और गुरुंग बस्ती होते हुए एयरव्‍यू मोड़, सेवक मोड़ होते हुए वापस चंपासारी में समाप्त हुई। हालांकि दिनभर चले धार्मिक आयोजनों के उपरांत शाम को सिलगुड़ी हिंदी हाईस्कूल में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति में लीन हो गए।
शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बने बजरंगबली कलाकार

रामनवमी के अवसर पर शहर के कोने-कोने से क्लब समितियों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। दिन जैसे बढ़ने लगा श्रद्धालु बढ़ते गए। शोभायात्रा में  श्री राम तो किसी ने हनुमान का रूप ले रखा था। इसके अलावा शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र पर्यावरण, नारी सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वच्छ भारात, रामलला हनुमान बने कलाकार पर टिकी रही । हिंदू सभ्य समाज की 1008 दुर्गावाहिनने को झांकी भी भक्तों का आकर्षित कर रही थे।
चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्‍यवस्‍था


सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्‍नरेट ने कड़ी सुरक्षा के बीच सभी चौराहों और मुख्य स्थानों पर भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात तैनात किया गया था। भीड़ के कारण किसी को परेशानी न हो, इसलिये ट्रैफिल पुलिस के साथ समितियों के नजर आए। इसके साथ ही महिला विनर्स और पुलिस की टीमों के साथ पुलिस अधिकारी पूर्णिमा शेरपा नजर आ रही थी।