25 लाख की एनडीपी शराब व डंपर जब्‍त, एक गिरफ्तार

गुप्‍त सूचना के आधार पर एसएसबी के सहयोग से चलाया गया जांच अभियान, डंपर से डोलोमाइट भी हुआ जब्‍त

एनई न्‍यूज अलीपुरदुआर
अलीपुरदुआर की आबकारी विभाग की टीम ने एक गुप्‍त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक 10 चक्‍का डंपर के अंदर छुपाए गए गैर-शुल्क भुगतान  (एनडीपी) भूटानी अंग्रेजी विदेशी शराब के अवैध शराब जब्‍त किया गया है। जब्‍त किये गए कुल शराब व वाहन की कीमत 25,27,300 रूपये आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को शराब तस्‍करी के संबंध में विश्वसनीय सूचना मिली थी। इसी के आधार पर आबकारी विभाग ने एसएसबी की 53वीं बटालियन लंकापाड़ा के समन्वय में पुगली गेट पर एक संयुक्त नाका चेकिंग की गई। ऑपरेशन के दौरान, मुखबिर द्वारा दिए गए विवरण से मेल खाते हुए पंजीकरण संख्या WB-63B-4543 वाले एक डंपर को रोका गया। स्थान पर उपयुक्त तलाशी सुविधाओं की कमी के कारण, वाहन और उसके चालक को नोटिस देने के बाद बीरपारा आबकारी कार्यालय लाया गया। सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद, डोलोमाइट से लदे वाहन की गहन तलाशी के परिणामस्वरूप भारी मात्रा में एनडीपी शराब बरामद हुई। जिसमें 14 कार्टून DRUK 11000 बीयर 54.6 लीटर थी। इसके साथ दस  चक्के वाला वाहन डम्पर WB-63B-4543 के साथ 21.52 मीट्रिक टन डोलोमाइट भरा हुआ जब्‍त किया गया । इसके साथ ही डंपर से  सह चालक लंकापारा हाट, डी.बी. लाइन ऑफ लंकापारा टी.जी., पोस्ट ऑफिस-लंकापारा, थाना-बीरपारा, जिला-अलीपुरद्वार के निवासी के रूप में की गई और उसे गिरफ्तार किया गया । जबकि गिरफ्तार व्यक्ति उक्त वस्तुओं के कब्जे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहा। बंगाल आबकारी अधिनियम, 1909 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। तथा जब्त की गई वस्तुएं, सैंपल बोतलें, तथा आरोपी को आबकारी हिरासत में ले लिया गया है। आगे की जांच जारी है।