• ‘अभ्युदय 2025’ के रंगारंग आगाज़ से गूंज उठा एमएमएमयूटी का परिसर
• कार्यक्रम का समापन बहुप्रतीक्षित ‘कोरस बैंड’ की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ हुआ
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में तीन दिवसीय वार्षिक कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक उत्सव ‘अभ्युदय 2025’ का शुभारंभ भव्यता और उल्लास के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. एच. एस. जोशी (निदेशक, आरएमआरसी) रहे, जबकि कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वाग्देवी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। मुख्य अतिथि प्रो. जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक महोत्सव न केवल छात्रों की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाते हैं, बल्कि परिसर को भी जीवंत बनाते हैं। उन्होंने संगीत और ललित कलाओं को मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया। कुलपति प्रो. सैनी ने भी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। छात्र क्रियाकलाप परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बी. के. पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि डॉ. हरीश चंद्र ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कुलसचिव श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए उसे बनाए रखने की कामना की। इस अवसर पर साधु टीवीएस की सुश्री चेल्सी और बीकानेरवाला की सुश्री पलक ने भी छात्रों को संबोधित किया।
उत्सव की शुरुआत ‘काइट रनर’ पतंगबाजी प्रतियोगिता से हुई, जहाँ छात्रों ने आकाश में अपनी पतंगों से रचनात्मकता की उड़ान भरी। इसके बाद मंच पर शास्त्रीय, युगल और समूह गायन (‘रागा’, ‘मेलजोल’, ‘गूंज’) और रिदमिक प्रस्तुति (‘रेडर ज़ोन’) जैसी प्रतियोगिताओं ने समां बाँध दिया। बौद्धिक गतिविधियों की श्रंखला में ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दमदार तर्कों से अपनी बातें रखीं। ‘अर्चीविंग इमोशन्स’ प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी भावनाओं को रचनात्मक अभिव्यक्ति दी, वहीं ‘छोटे उस्ताद’ गायन प्रतियोगिता में नन्हें कलाकारों की प्रतिभा देख दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। शाम को ‘स्ट्रीट सिंक’ कार्यक्रम ने बहुउद्देश्यीय भवन को थिरकते कदमों से भर दिया, जहाँ नृत्य द्वंद्व और समूह प्रस्तुतियों ने ऊर्जा का संचार किया।
प्रो-नाइट के तहत ‘बूगी थ्रिल्स’ डांस शो और ‘हर्मोसा’ फैशन शो ने छात्रों की प्रतिभा को मंच दिया। रैंप पर पारंपरिक और आधुनिक परिधानों में उतरे प्रतिभागियों ने आयोजन को ग्लैमर का रंग दिया। दिन का समापन बहुप्रतीक्षित ‘कोरस बैंड’ की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने माहौल को संगीतमय बना दिया। अभ्युदय 2025 का यह पहला दिन ऊर्जा, उत्साह और सांस्कृतिक विविधता से परिपूर्ण रहा, जिसमें छात्रों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और पूरे परिसर को उल्लास से भर दिया।अगर चाहो तो इसे एक अखबार के आर्टिकल की तरह और भी स्टाइलिश बना सकता हूँ।