दुबई से बांग्लादेश के रास्ते भारत में सोना ला रहा था तस्कर, बीएसएफ ने साजिश को किया नाकाम
एनई न्यूज भारत ,उत्तर 24 परगना
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के अन्तर्गत आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात 145वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने एक भारतीय तस्कर को अवैध रूप से लाए जा रहे सोने के साथ गिरफ्तार किया। जब्त सोने का कुल वजन 564.460 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 49,13,624 आंकी गई है। बीएसएफ की 145वीं वाहिनी के जवानों को 5 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित आईसीपी पेट्रापोल के माध्यम से एक संदिग्ध तस्कर द्वारा सोने की तस्करी की जा सकती है। इस सूचना के आधार पर आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात जवानों ने सुरक्षा जांच व निगरानी और कड़ी कर दी। बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रहे यात्रियों की नियमित तलाशी के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब जवानों ने उसे रोककर मेटल डिटेक्टर से जांच की तो उसके शरीर में धातु छिपे होने का संकेत मिला जिसका वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। गहन पूछताछ और दबाव के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने अपने गुदा गुहा में बेलनाकार रूप में सोना छिपाया है।
इसी तरह से बेलनाकार बना कर गुदा गुहा में छिपाया था सोना
बीएसएफ जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों की मौजूदगी में उसके शरीर से पॉलीथिन में लिपटा बेलनाकार आकार में रखा सोने का बुरादा बरामद किया गया। जब्त सोने का कुल वजन 564.460 ग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 49,13,624 आंकी गई है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने खुलासा किया कि वह मुंबई का निवासी है और पेशे से दुबई में फैशन डिजाइनर के रूप में कार्य करता है। अधिक धन कमाने के लालच में उसने दुबई से बांग्लादेश के रास्ते भारत में सोने की तस्करी करने की योजना बनाई थी। हालांकि, बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी और सतर्कता के चलते उसकी यह साजिश नाकाम हो गई और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गए तस्कर को जब्त किये सोने के टुकड़ों के साथ आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया है और इस तस्करी से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि इसी तरह शरीर के अंदर छिपाकर सोने की तस्करी करने की दो अन्य घटनाएं 20 और 21 फरवरी को भी सामने आई थीं। इन मामलों में कुल 2.54 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था जिसकी अनुमानित कीमत 2.23 करोड़ थी। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवान सीमा पर तस्करी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्षम व प्रतिबद्ध है। उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के माध्यम से दें। पुख्ता सूचना देने पर उचित इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।