बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले हो जाएं सावधान

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलटिन पुलिस की भक्तिनगर थाना चला रही विशेष अभियान

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलटिन पुलिस की भक्तिनगर थाना की ट्रैफि‍क पुलिस ने सड1क हादसों में बाईक पर हो रही मौतों में अधिकतर मौत सिर में चोट लगने से हुई हैत्र इसी को लेकर  भक्तिनगर थाने की ट्रैफि‍क पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की हो रही मौतों को देखते हुए राज्य सरकार ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है। सरकार के इसी निर्देश पर बुधवार को सेवक रोड पर एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हेलमेट धारण की प्रतिशतता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही चार पहिया वाहनों पर सवार लोगों के सीट बेल्‍ट लगाने की अपील की गई।