सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति ने 2025-26 के लिए 130 करोड़ रुपये का बजट किया पेश
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी महकमा परिषद का बजट मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभा कक्ष में बजट पेश किया गया। बजट पेश करने के दौरान सिलीगुड़ी महकमा के सभाधिपति अरुण घोष, सहायक अध्यक्ष रोमा रेशमी एक्का, सिलीगुड़ी महकमा परिषद सचिव युटन शेर्पा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मंगलवार को बजट सत्र के बाद महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि 2025-26 के लिए 130 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। मुख्य रूप से सिलीगुड़ी महकमा परिषद शिक्षा- स्वास्थ्य और सौंदर्यीकरण पर विशेष काम करेगी।
इसके साथ ही महकमा परिषद गांव क्षेत्रों का विकास भी किया जायेगा और बजट में खेल पर फोकस किया गया है। जिसके लिए महकमा परिषद के कई क्षेत्रों में छोटे-छोटे इनडोर स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा। जहां स्विमिंग से लेकर जिम और स्पोर्ट्स जैसी कई सुविधाएं होंगी। पिछले साल बजट 131 करोड़ रूपए था, लेकिन इस साल इसमें 1 करोड़ रूपए की कमी आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार की कई योजनाओं के लिए राज्य सरकार को रूपए नहीं मिल रहा है। जिससे राज्य सरकार और सिलीगुड़ी महकमा परिषद करीब करोड़ों रुपये से वंचित है। इसका असर इस साल महकमा परिषद के बजट में दिख रहा है।