बीएसएफ की 32वीं वाहिनी व आरपीएफ नो की संयुक्त कार्रवाई
मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन से महंगा कॉस्मेटिक और घरेलू सामान किया जब्त
न्यूज भारत, नदिया: दिनांक 20 सितंबर, 2023 को दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत कोलकाता से ढाका के बीच चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन से गेदे रेलवे स्टेशन पर आईसीपी गेदे, 32वीं वाहिनी और आरपीएफ के जवानों ने संयुक्त तलाशी के दौरान 1,51,84,964 रूपये का कॉस्मेटिक, कपड़े, साड़ी, महंगे मोबाइल और विभिन्न प्रकार का कीमती घरेलू सामान जब्त किया। साथ ही दो भारतीय यात्रियों को भी कीमती मोबाइल और अन्य सामान सहित पकड़ा। उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर की सुबह भारत से बांग्लादेश जाने वाली मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन जब गेदे रेलवे स्टेशन पहुंची तो बीएसएफ ने पुख्ता खबर के आधार पर आरपीएफ के साथ मिलकर ट्रेन की तलाशी लेना शुरू किया। बीएसएफ की डॉग हैंडलर टीम भी मौके पर पहुंची गई। बीएसएफ डॉग स्क्वायड ने तलाशी के दौरान ट्रेन में कुछ संदिग्ध सामान की ओर इशारा किया। तत्पश्चात, जवानों ने तलाशी के दौरान दो भारतीय यात्रियों के पास से बड़ी संख्या में महंगे स्मार्ट फोन और साड़ी देखी तो दोनों यात्रियों से इसके संबंध में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान यात्री अपने साथ लाए सामान के कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं दिखा सके। जवानों ने तुरंत दोनों यात्रियों को मौके पर ही पकड़ लिया जोकि भारत से बांग्लादेश में ट्रेन के माध्यम से उक्त सामान की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए यात्रियों की पहचान अख्तर खान, पिता दिवंगत अखबर खान और अब्दुल हलीम, पिता दिवंगत अब्दुल सत्तार, कोलकाता के रूप में हुई। जवानों ने दोनों यात्रियों के कब्जे से 83 स्मार्ट फोन, 26 मोबाइल एडॉप्टर, 48 डाटा केबल, 64 साड़ी और 10 किलो चावल जब्त किया जिसकी अनुमानित कीमत 17,52,640 रूपये है। इसी के साथ ट्रेन में और भी भारी मात्रा में कॉस्मेटिक और घरेलू सामान मिला जिसका कोई भी मालिक नहीं था। लिहाजा, जवानों ने उसे भी जब्त कर लिया। ट्रेन में पकड़े गए सामान में 31 स्मार्ट फोन, 30 कीपैड मोबाइल, भारी मात्रा में महंगी साड़ियां, सूट, महिलाओं और पुरुषों के कपड़े, कॉस्मेटिक सामान, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, 312 ट्रीमर, महंगी अंग्रेजी शराब कि 101 बोतलें, महंगे चार्जर, भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तथा दवाइयां शामिल थी। इस सामान की अनुमानित कीमत 1,34,32,324 रूपये है। पकड़े गए यात्रियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ये सारा सामान कोलकाता के न्यू मार्केट से खरीदा था और आसानी से पैसे कमाने के लिए इस सामान को मैत्री एक्सप्रेस से बांग्लादेश लेकर जा रहे थे। आगे उन्होंने बताया कि बांग्लादेश पहुंचकर उक्त सामान वे ढाका, बांग्लादेश के रहने वाले मोहमद रतुल सौंपने वाले थे। इस काम के लिए उन्हें तीन–तीन हजार रुपए मिलने थे। लेकिन बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। पकड़े गए यात्रियों और जब्त किए गए सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग बानपुर को सौंपा गया। दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ के डीआईजी सह जन संपर्क अधिकारी ए के आर्य ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय यात्री अक्सर आसानी से पैसे कमाने के लिए अपने साथ हाउस होल्ड सामान लाने और ले जाने की कोशिश करते हैं। लेकिन बीएसएफ जवानों की सतर्कता के चलते उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाते।