देश अंदर-बाहर दोनों से सुरक्षितः जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

चीन के साथ सीमा विवाद पर वार्ता जारी

घाटी में आतंकवाद को दियाजा रहा करारा जवाब  

न्यूज भारत टीम, नइ दिल्लीः शनिवार को देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड में शिरकत करने पहुंचे जनरल नरवणे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चीन से सटी उत्तराखंड की सीमा पर भी स्थिति सामान्य है। सेना के जवान हर चुनौती से पार पाने में सक्षम हैं। हमारे जवानों के जोश व जज्बे के कारण भारत के अंदर व बाहर की  सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारे नेपाल से संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं, लिपूलेख व आसपास के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ोसी देश नेपाल द्वारा किए जा रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ हमारे मजबूत रिश्ते रहे हैं। दोनों देशों के बीच सदियों से ही भौगोलिक, ऐेतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध हैं। यही नहीं भारत व नेपाल के बीच लोगों में आपसी नाते-रिश्तेदारी भी है। हमारे नेपाल से संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और भविष्य में मजबूत रहेंगे। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि चीन सीमा पर हालात काबू में है। पड़ोसी देश चीन ने पिछले एक माह से सीमा (लद्दाख क्षेत्र) पर बढ़ाई जा रही सक्रियता के संर्दभ में उन्होंने कहा कि चीन के साथ कई स्तर पर वार्ता चल रही है। जिसकी शुरुआत कमांडर लेवल वार्ता से हुई है, बातचीत के बाद सेनाओं के बीच तनाव बहुत हद कम गया है और बातचीत के जरिये हम सभी मतभेद सुलझा लेंगे।

घाटी में आतंकवाद को दिया जा रहा करारा जवाब

जम्बू काशमीर में पाकिस्तान से सटी सीमा पर मौजूदा हालात के  संबंध में सेना प्रमुख ने कहा कि पड़ोसी मुल्क हमारी सीमा में घुसपैठ कराये जाने की लगातार कोशिश कर रहा है,  लेकिन भारत की सशस्त्र सेनाएं पड़ोसी देश के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देंगी। घाटी में आतंकवाद को करारा जवाब दिया जा रहा है, अधिकांश ऑपरेशन स्थानीय लोगों से मिले इनपुट के आधार पर किए गए हैं। यह दिखाता है कि स्थानीय लोग अब आतंकवाद से आजिज आ चुके हैं, वहीं  जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में 15 आतंकवादियों का सफाया किया गया, जो सुरक्षाबलों के बीच बेहतर तालमेल के जरिये संभव हो सका है।