फिट इंडिया मूवमेन्ट के अंर्तगत एसटीसी बैकुण्ठपुर ने आयोजित की प्लॉग इन रन
न्यूज भारत, सिलीगुडी : स्वंय की सफाई और अपने आसपास की साफ सफाई स्वस्थ्य शरीर के लिए सबसे अहम है। इस तरह के आचरण से जहां स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। वहीं आसपास से होने वाली विभिन्न तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है। उक्त बातें रविवार को सीमा सुरक्षा बल प्रारंभिक प्रशिक्षण केन्द्र (एसटीसी) बैकुंठपुर के पास राजफाफरी गांव में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ग्रामीणों और प्रशिक्षण ले रहे जवानों से एसटीसी के टूआईसी मनीष गुप्ता ने कही। श्री गुप्ता ने बताया कि एसटीसी व उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षण रवि गांधी के निर्देशन में फिट इंडिया मूवमेंट को सीमा सुरक्षा बल ने आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत सहायक प्रशिक्षण केन्द्र बैठपुर के कार्मिकों द्वारा राज फाफरी और खोलाचन्द फाफरी गांव में दौड़ने के साथ-साथ साफ-सफाई का संदेश देने अभियान चलाकर इलाके की साफ-सफाई की तथा ग्राम वासियों को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट और स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के लिये जागरूक किया। इस अवसर मनीष गुप्ता द्वितीय कमान अधिकारी ग्रामवासियों से भी मुखातिब हुए और सफाई और शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने के महत्व के बारे में साथ ही सभी ग्रामवासियों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की। इसके बाद ग्रामवासी भी पूरी लगन के साथ सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए तथा आगे भी इस मुहिम में लगातार शामिल होते रहने के लिये आश्वस्त किया। फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2010 को फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न बनाने की दृष्टि से की गई थी और इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया मूवमेट को मिलाकर फिट इंडिया प्लॉन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस प्रकार यह स्वास्थ्य और स्वच्छता का अनुठा मेल है फिटनेस और स्वच्छता के इस कार्यक्रम में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल बैकुण्ठपुर के 500 कार्मिक प्रशिक्षणार्थी और कई ग्रामवासी बढ़-चढ़ कर शामिल हुये।