सुरक्षा, मानव सेवा के सर्मपण में जुटा है बीएसएफ

सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल जहां सीमाओं की चौकसी के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं सीमा पर बसे गांवों में मानव सेवा के लिए भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इसीक्रम में सीमा सुरक्षा बल की 148 बटालियन और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 10 अक्टूबर 2021 को हल्दीबाड़ी, कूचबिहार, पश्चिम बंगाल द्वारा संयुक्त रूप से सीमा चौकी चेगराबंधा के इलाके में  उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

चिकित्सा शिविर के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और हल्दीबाड़ी रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर तथा अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद थे । शिविर के दोरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले मरीजों का नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण किया तथा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई। सीमा सुरक्षा बल के बहादुर सीमा प्रहरी, भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा के साथ साथ अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए हमेशा सीमवासियों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं। सीमा सुरक्षा बल, सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित सिविक एक्शन कार्यक्रमों के तहत सीमा पर रहने वाले लोगों की सहायता के लिए चिकित्सा शिविर, भोजन, पानी तथा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जरूरत की अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करके सीमवासियों की सहायता भी करता रहा है।