मदारीहाट हॉट सीट पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त

मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल की धमाकेदार जीत

मदारीहाट से पहली बार 28 हजार 168 वोटों से जीत दर्ज कर तृणमूल ने चखा जीत का स्वाद  

वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/17mU6T6hRn/

 

एनई न्यूज भारत,अलीपुरदुआर : पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गये हैं। करीब-करीब हर सीट  पर तृणमूल ने जीत पक्की कर ली है, लेकिन छह सीटों में से पांच सीटों पर तो तृणमूल का कब्जा पहले से था।  सबसे अहम अलीपुरदुआर की मदारीहाट सीट पर लगातार तिन बार से भाजपा का कब्जा था। हालांकि सीट के विधायक मनोज तिग्गा को सांसद चुने जाने पर खाली हुई थी, लेकिन इस बार तृणमूल का कब्जा होने  से तिन बार विधायक रह, वर्तमान सांसद मनोज तिग्गा नहीं रोक सके है और मदारीहाट उप चुनाव में तृणमूल की धमाकेदार जीत हुई है। तृणमूल उम्मीदवार जयप्रकाश टोप्पो 28 हजार 168 वोटों से जीत गये हैं। चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद से ही तृणमूल नेतृत्व और कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह नजर आ रहा है। वहीं भाजपा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष व अलीपुरदुआर के सांसद मनोज तिग्गा ने कहा कि हमने आम लोगों के फैसले को दिल से लिया है और हम  चाहे हम जीतें या हारें, हम आम आदमी के लिए काम करेंगे।' वहीं तृणमूल के जिला अध्यक्ष व राज्यसभा के सांसद प्रकाश चिक बड़ाईक ने कहा कि हम पहले ही कह चुके थे  कि इस बार हम सबसे अधिक वोटों से तृणमूल इतिहास रचेंगे, हमने मदारीहाट की जनता से जो वादा किया है, एक-एक करके तमाम वादों को हम पूरा करेंगे।