सूर्य की आराधना में विलीन हुए श्रद्धालु

• जवान बूढ़े बच्चे सब ने उठाया छठ पूजा का आनंद 

• श्रद्धालु के साथ-साथ पूजा देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ 

आकाश शुक्ल 

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी: छठ पूजा का पर्व गुरुवार को बिहार और हिंदी भाषी समेत अन्य लोगों ने भी बड़े धूमधाम से मनाया। शाम को श्रद्धालुओं ने जल में खड़े होकर डूबते सूर्य की अघ्र्य देकर छठ माता की पूजा अर्चना किया । वहीं घाट पर किनारे बैठीं महिलाओं ने छठ मईया की उपासना पारंपरिक गीतों के साथ किया । व्रतधारी श्रद्धालु महिलाओं ने छठ माता से सुहाग की लंबी आयु तथा परिवार के लिए सुख समृद्धि के लिए छठी मईया से कामना किया । खरना के बाद 36 घंटे का व्रत शुरू हो गया। छठ पूजा को लेकर बाजार में भी लोगों की चहल पहल देखने को मिला। लोगों ने छबड़ी, गन्ना सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीददारी की। शहर के वार्ड नंबर 42 के सालूगाड़ा में छठ पूजा घाट पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। वार्ड नंबर 42 के पूजा घाट पर महिलाओं ने नदी में खड़े होकर अस्त होते सूर्य की पूजा अर्चना कर अघ्र्य दिया। 

साथ ही छठ मईया के पूजन करते हुए भोग अर्पित किया। इसके बाद पूजा स्थल पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी किया । आयोजन में अध्यक्ष अशोक प्रसाद,सेक्रेटरी शंकर प्रसाद ,कैशियर अमरजीत दुबे और मुख्य शालाहकर राहुल प्रसाद का विशेष सहयोग रहा। महिलाओं ने पानी में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को अघ्र्य दिया और छठ माता की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ छठ पूजा घाट पहुंचे। पूजन के बाद आतिशबाजी की गई। छठ पूजा के तहत शुक्रवार को उगते सूर्य की पूजा अर्चना के साथ व्रतधारी महिलाओं द्वारा भोजन ग्रहण किया जाएगा। इसके बाद प्रसाद बनाकर धूमधाम से छठ पूजा का समापन किया जाएगा।

सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए पुलिस प्रशासन भी तैयार थी घाट से लेकर चौराहे तक पुलिस तैनात था । मुख्य अतिथि के तौर पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के सदर एसीपी मो. अब्दुल स्वयं यहां पहुंची और सुरक्षा की निगरानी भी की।