बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र से 2000 के जाली नोटों की खेप जब्त की

न्यूज भारत, मालदा: 09 अगस्त, 2023 को दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी लोधिया, 70 वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर शानदार चौकसी का परिचय देते हुए 1,54,000 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा जब्त की। तस्कर यह जाली भारतीय मुद्रा बांग्लादेश से भारत में लाने की कोशिश कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तारबंदी के दोनों ओर तस्करों की हरकत देखी। जवानों ने तस्करों को ललकारा और घेरना शुरू किया। यह देखकर तस्कर घबरा गए और अलग–अलग दिशाओं में भागने लगे। जवानों ने तस्करों का पीछा भी किया लेकिन तस्कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। तत्पश्चात, जवानों ने इलाके की गहन तलाशी की तो मौके से एक बंडल मिला। बंडल को खोलने पर जवानों को उसमें 77 नोट 2000 भारतीय जाली मुद्रा प्राप्त हुई। जब्त भारतीय जाली मुद्रा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये कस्टम कार्यालय कालियाचक, मालदा को सौंप दिया गया। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी डीआईजी ए के आर्य ने बताया की तस्कर मौसम का फायदा उठाते हुए सीमा तारबंदी के ऊपर से विभिन्न प्रकार के हल्के प्रतिबंधित सामान को फेंकने की कोशिश करते हैं लेकिन बीएसएफ जवान उनके मंसूबों को मौके पर ही नेस्तनाबूद कर देते हैं।